करनाल [ TNN ] प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को हरियाणा के करनाल में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि वह ‘दानवीर कर्ण’ की इस धरती से चुनावी रैलियों को संबोधित करने की शुरुआत कर रहे हैं।
मोदी ने कहा कि वह हरियाणा में आकर घर जैसा महसूस करते हैं। मोदी ने यहां विरोधी कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा औऱ कहा कि जो पिछले साठ साल में कुछ नहीं कर पाए वह अब उनसे साठ दिन का हिसाब मांग रहे हैं।
मोदी ने कहा कि यदि प्रदेश की जनता विकास चाहती है तो बीजेपी को पूर्ण बहुमत दें। मोदी ने यहां ‘कांग्रेस मुक्त हरियाणा’ का नारा दिया। राज्य के पूर्व सीएम ओप्रकाश चौटाला पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा, जिनको पहले परखा है, दुबारा उनका ट्रायल मत लीजिए। आप मुझे बताएं कि आपको कोई काम होगा तो चंडीगढ़ जाना सरल होगा या तिहाड़?’ गौरतलब है कि चौटाला को जेबीटी घोटाले में जेल की सजा हुई है। हालांकि इन दिनों वह सशर्त जमानत पर बाहर हैं।
मोदी ने कहा कि दुनिया भर में भारतीयों की प्रतिष्ठा और बढ़ गई है। उन्होंने कहा, ‘यह सब मेरी वजह से नहीं बल्कि आप सभी को विश्वास के चलते हुआ है। मजबूत सरकार से देश की इज्जत बढ़ी है। जापान, चीन, अमेरिका सभी भारत की ओर देख रहे हैं।’
मोदी ने कहा, ‘स्वास्थ्य सेवाओं में प्रति व्यक्ति खर्च के मामले में हरियाणा 19वें नंबर पर है। कृषि पर प्रति व्यक्ति खर्च के मामले में यह प्रदेश 18वें नंबर पर है। फिर किसान विरोधी कौन है? प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी राज्य आठवें और गरीबी घटाने के मामले में नंबर है। इनके लिए कौन जिम्मेवार है?’
मोदी ने कहा, ‘हमने आते ही प्रधानमंत्री जन-धन योजना लागू की। इस देश में आधे से अधिक गरीबों ने बैंक का दरवाजा नहीं देखा था। गरीब जाकर बैंक में खाता खुलवाता है, तो मैं उन्हें कार्ड देता हूं। अकस्मात बीमारी के लिए 1 लाख का बीमा देता हूं। हमने चीन से मानसरोवर कैलाश का रास्ता खुलवाया। हमारी सरकार मुझे विकास करने का अवसर चाहिए। करनाल को स्मार्ट सिटी बनाना है।’
नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं आप सबको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि अब हरियाणा में भाजपा की सरकार बनेगी। हरियाणा दिल्ली के प्रेम से आगे बढ़ेगा। कमल पर बटन दबाकर हरियाणा का भाग्य बदलिए।’
Narendra Modi – Latest Breaking News, Narendra Modi – Tez News