नई दिल्ली- ‘देल्ही बेली’ और ‘खूबसूरत’ जैसी फिल्मों के गीत गाकर अपनी पहचान बनाने वाली पार्श्वगायिका सोना महापात्र को ‘रेप की शिकार महिला’ वाले ‘दबंग’ स्टार सलमान खान के बयान की आलोचना करना महंगा पड़ा, और सलमान के चाहने वालों ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर उन्हें जी भर कर कोसा…
गायिका सोना महापात्रा ने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर सलमान खान की आलोचना करने के बाद उन्हें पिछले 48 घंटो में लगभग 1000 बार से ज्यादा बलात्कार की धमकी मिल चुकी है।
सोना महापात्रा ने गुरुवार को अपने फेसबुक पोस्ट पर लिखा कि पिछले 48 घंटों से मुझे लगतार धमकियां मिल रही हैं। इनमें 1000 से ज्यादा रेप की धमकियां हैं। मुझे नंगी फोटो भेजी जा रही हैं, जो बताती हैं कि हमारी समाज में जहर किस कदर घुला हुआ है। यह जहर सिर्फ फैन्स, फॉलाअर्स या ऑडियंस द्वारा ही नहीं, बल्कि उनके साथियों और मीडिया द्वारा भी फैलाया जा रहा है।
दरअसल, एक पत्रकार ने एक ट्वीट में कहा कि वह उस इंटरव्यू के दौरान खुद मौजूद था, जिसमें सलमान खान ने कहा था कि वह अपनी फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए फिल्माए कुश्ती के दृश्यों के बाद ‘रेप की शिकार महिला’ जैसा महसूस करते थे, और पत्रकार के अनुसार सलमान के बयान का संदर्भ से बाहर जाकर अर्थ निकाला गया, जो गलत है…
इस पर सोना ने पत्रकार के ट्वीट की तस्वीर अपने पोस्ट में डालकर लिखा, “औरतों पर हाथ उठाया गया… लोगों पर गाड़ी चढ़ाई गई… वन्यजीवन को नष्ट किया गया… लेकिन फिर भी देश का हीरो… यह है गलत… भारत में ऐसे समर्थकों की भरमार है…”
बस, फिर क्या था… ट्विटर पर #SalmanMisquoted हैशटैग को ट्रेंड करवा रहे सलमान खान के समर्थकों ने सोना पर भी हमला बोल दिया, और बेहद अश्लील भाषा में ऐसी-ऐसी बातें लिखीं, जिन्हें यहां प्रकाशित करना तक हमारे लिए मुमकिन नहीं…
सुल्तान ख़ान नाम के एक यूज़र ने सोना को ट्वीट कर लिखा, “तेरा नसीब अच्छा है कि रमज़ान का महीना है, नहीं तो इतनी गालियां देता कि तुझे पैदा होने पर पर ही शर्म आती, बेवकूफ़ औरत”
सोना ने इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ऊपर लिखा, “और मज़हब ने मुझे बचा लिया,”
हालांकि सोना महापात्र ने इसके बाद भी पीठ नहीं दिखाई, और अपने बयान पर कायम रहते हुए उन्हें जवाब देती रहीं… उन्होंने दो टूक शब्दों में लिखा, “भाई के चमचों… आप अपने हर घटिया, अश्लील और ओछे पोस्ट से मेरी ही बात को साबित कर रहे हैं… हा हा…”
सोना को अलग-अलग नामों से पुकारे जाने को लेकर अपने जवाब में सोना महापात्र ने लिखा, “अब सैकड़ों लोग मुझे 40 साल की आंटी बुला रहे हैं, ताकि अपने 50 साल के आईडोल का बचाव कर सकें… विडम्बना देखिए…”
सोना ने सीधे सलमान खान को संबोधित करते हुए भी लिखा, “सुना है, सलमान ने बयान देने के बाद उसे वापस लेने की कोशिश की थी, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें एहसास हो गया था कि वह कितनी गलत बात कह गए हैं… सो, अब माफी मांग लेने में कोई नुकसान नहीं होगा…”
सोना ने सलमान खान पर इस बात के लिए भी कटाक्ष किया कि उनके बयान को लेकर उनके पिता सलीम खान ने क्षमा मांगी… उन्होंने लिखा, “करोड़ों के प्रिय आदर्श… हर रोज़ अपने पिता से माफी मंगवाना काफी नहीं है… कभी इस रवैये में बदलाव लाइए, और अपने चाहने वालों को कुछ अच्छा सिखाइए…”
गौरतलब है कि पिछले शनिवार को सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ के प्रचार के सिलसिले में कुछ पत्रकारों को इंटरव्यू दिया था… इस इंटरव्यू में, जिसे स्पॉटबॉय.कॉम ने पूरा प्रकाशित किया था, सलमान खान ने कहा था, “जब मैं शूटिंग के बाद रिंग से बाहर आया करता था, मुझे रेप की शिकार महिला जैसा महसूस होता था… मैं सीधा चल भी नहीं पाता था…”
इसी इंटरव्यू में सलमान खान ने महिलाओं का ज़िक्र ‘बुरी आदत’ के रूप में भी किया था, और कहा कि उन्होंने लड़कियों के अलावा सभी बुरी आदतें छोड़ दी हैं…
इसके बाद ट्विटर पर सलमान खान के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा था, और न सिर्फ सैकड़ों लोगों ने ट्विटर पर उन्हें भला-बुरा कहा, बल्कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी सलमान के खिलाफ नोटिस जारी उन्हें माफी मांगने के लिए सात दिन की मोहलत दी थी…