बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता और पटना साहिब सीट से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का खुलकर समर्थन किया है। सोनाक्षी ने कहा कि उन्हें काफी पहले बीजेपी छोड़ देनी चाहिए थी।
समाचार एजेंसी ANI ने सोनाक्षी के हवाले से बताया, ‘मुझे लगता है कि उन्हें यह बहुत पहले ही कर देना चाहिए था। उन्हें वह सम्मान नहीं मिल रहा था, जिसके वह हकदार थे।’
एक अवॉर्ड फंक्शन में पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा, ‘यह उनकी पसंद की बात है। मुझे लगता है कि अगर आप कहीं खुश नहीं हैं तो आपको बदलाव लाना चाहिए। यही उन्होंने भी किया।’
सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘मेरे पिता शुरुआत से ही पार्टी (बीजेपी) से जुड़े रहे। अटल जी, आडवाणी के वक्त से वह इसमें थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें वह इज्जत नहीं दी जो उन्हें मिलनी चाहिए थी। मेरे हिसाब से उन्होंने देर कर दी। यह काफी पहले करना चाहिए था।’
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के साथ लंबे समय से जुड़े रहे स्टार शत्रुघ्न सिन्हा अब कांग्रेस का दामन थामने वाले हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद ‘शॉटगन’ ने कहा कि नवरात्रि में शुभ मुहूर्त होता है, इसलिए वह अच्छे काम की शुरुआत पहले नवरात्रि को 6 अप्रैल से करेंगे।
इसे लेकर सोनाक्षी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि कांग्रेस से जुड़कर वह ज्यादा अच्छा काम कर पाएंगे और यहां खुदपर किसी का दबाव महसूस नहीं करेंगे।’