भारतीय रेलवे में कई पदों पर सरकारी नौकरी का बेहतरीन मौका है। दरअरलस साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली हैं।
इसके तहत फिटर, स्टेनो ग्राफर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, वेल्डर,प्लम्बर और अन्य ट्रेडों में कई ट्रेड अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां की जाएगी।
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार secr.indian railways.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं।
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 24 साल होनी चाहिए। वहीं एससी और एसटी उम्मीदवारों को उम्र में पांच साल जबकि ओबीसी वर्ग में तीन साल की छूट दी जाएगी।
साथ ही इस दसवीं पास और आईटीआई पास करने वाले उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
गौरतलब है कि इसके अलावा हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में कहा था कि रेलवे 2.98 लाख भर्तियां करने जा रहा है।
उनहोंने कहा था कि इनमें 38000 से अधिक ग्रुप सी कर्मचारियों और 1 लाख 3 हजार ग्रुप डी कर्मचारियों पदों पर भर्तियां करेगा।
उन्होंने बताया था कि पिछले साल हमने 1.51 लाख से अधिक पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की थी, जिसमें 1.31 लाख पद खाली रह गए थे।
इसी के साथ आने वाले दो सालों में लगभग 99,000 पदों खाली हो जाएंगे। क्योंकि वर्तमान में काम कर रहे रेलवे कर्मचारी रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में 2।3 लाख पदों के लिए भर्ती अगले दो सालों में पूरी हो जाएगी।
किस कैटेगरी में कितने पद
COPA – 90
स्टेनोग्राफर – 40
फिटर – 80
इलेक्ट्रीशियन – 50
वायरमैन – 50,
इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक – 06
आरएसी मैकेनिक – 06
वेल्डर – 40
प्लम्बर – 10
मेसन – 10
पेंटर – 10
बढ़ई – 10
टर्नर – 10
शीट मेटल वर्कर – 10
कुल इतने पदों पर होगी नियुक्ति
432