
साथ ही गाड़ी चालक अपने उत्तर से अधिकारियो को सन्तुष्ट नही कर पाया जिसके बाद आपत्तिजनक सामग्री को कब्जे लेकर गाड़ी सीज कर दिया गया। इस दौरान कई वाहनों की तलाशी ली गयी। तो वहीं चेकिंग देख कई वाहन चालकों ने अपने रास्ते बदले।
अमेठी पुलिस अनीस अहमद अंसारी ने बताया कि वाहनों की चेकिंग अभियान चुनाव होने तक जारी रहेगा। वहीं आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए वह स्वयं क्षेत्र में रहेंगे। उन्होंने बताया कि दिन हो चाहे रात वह स्वयं वाहनों की चेकिंग अभियान जिले के किसी न किसी क्षेत्र मेें करेंगे।
मुसाफिरखाना में पुलिस कप्तान के पैदल मार्च व वाहन चेकिंग पर निकलने पर क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।