देश के कई बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट पर स्पेशल ऑफर दे रही हैं। इस स्कीम में एफडी पर बुजुर्गों को बाकी ग्राहकों से ज्यादा ब्याज मिल रहा है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक एफडी स्कीम का लाभ उठा जा सकता है। इस स्कीम में 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के लोग निवेश कर सकते हैं। एफडी स्कीम में निवेश करने की अंतिम तारीख 31 मार्च 2021 है। आइए जानते हैं बैंक कितना दे रही ब्याज।
- एसबीआई
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक स्पेशल एफडी स्कीम की शुरुआत की है। जिसका नाम SBI We Care है। सीनियर सिटीजन को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.20 फीसद ब्याज मिलेगा। फिलहाल बैंक पांच साल की एफडी पर 5.4 फीसदी ब्याज दे रहा है।
- बैंक ऑफ बड़ौदा
बैंक ऑफ बड़ौदा बुजुर्गों को 100 बीपीएस ज्यादा ब्याज देता है। विशेष एफडी स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को एफडी कराने पर 6.25 फीसद ब्याज मिलेगा।
- एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक वरिष्ठ नागरिकों को 0.75 फीसद अधिक ब्याज देता है। अगर कोई सीनियर सिटीजन फिक्स्ड डिपॉजिट कराते हैं तो बैंक 6.25 प्रतिशत ब्याज देगा।
- आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए ICICI Bank Golden Years स्कीम पेश किया है। बैंक सीनियर सिटीजन को सालाना 6.30 प्रतिशत ब्याज दे रही है।