अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को अगले महीने शुरू होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए आकर्षक फीचर के साथ मोबाइल एप लॉन्च करने की घोषणा की है। चैम्पियंस ट्रॉफी एक जून से 18 जून के बीच इंग्लैंड और वेल्स में खेली जाएगी।
इस एप में आईसीसी द्वारा इस साल आयोजित कराए जाने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंटों कि जानकारी मुहैया कराई जाएगी। इसमें चैम्पियंस ट्रॉफी, महिला विश्व कप भी शामिल हैं।
साथ ही आईसीसी अपने प्रशंसकों के लिए फैंस न्यूजलेटर लेकर आ रही है, जिसका नाम लीडिंग ऐज रखा गया है। आईसीसी की मीडिया अधिकारी आरती डबास ने एक बयान जारी कर कहा, “आईसीसी का नया मोबाइल एप और फैंस न्यूजलेटर ‘लीडिंग ऐज’ का मकसद प्रशंसकों को साल भर क्रिकेट कार्यक्रमों से जुड़ी जानकारियां उपलब्ध कराना है।”
उन्होंने कहा, “आईसीसी के इस एप से क्रिकेट प्रशंसक न सिर्फ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के बारे में सूचनाएं हासिल कर सकेंगे, बल्कि इसके जरिए उन्हें आईसीसी के टूर्नामेंटों की गहरी जानकारी दी जाएगी, जिसमें लाइव स्कोर, लाइव कॉमेंट्री भी शामिल है।
Sports news in hindi ICC launches mobile app ahead of Champions Trophy