हरिद्वार- उत्तरांचल में हरिद्वार के रोशनाबाद स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रशिक्षण ले रही हॉकी की महिला खिलाड़ियों ने जिला क्रीड़ा अधिकारी पर अश्लील हरकतें करने और विरोध करने पर चयन प्रक्रिया से बाहर करने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं।
शिकायत करने वालों में एक अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी की बहन भी शामिल है। हालांकि जिला क्रीड़ा अधिकारी ने आरोपों को निराधार बताया है। लेकिन महिला खिलाड़ियों के अड़ जाने पर पुलिस ने देर रात मामला दर्ज कर लिया है।
हॉकी का प्रशिक्षण ले रहे लड़के-लड़कियां शुक्रवार को जिला क्रीड़ा अधिकारी कृष्ण कुमार के खिलाफ तहरीर देने एसएसपी कार्यालय पहुंचे और आरोपों की झड़ी लगा दी। एसएसपी सैंथिल अबूदई कृष्णराज एस ने उन्हें सिडकुल थाने भेज दिया। थाने पहुंचकर उन्होंने क्रीड़ा अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की और आरोप लगाया कि क्रीड़ा अधिकारी उनसे अपनी बात मानने पर उनकी जिंदगी बना देने अन्यथा करियर बर्बाद कर देने की धमकी देता है।
Sports Officer sees female players change clothes In Room, महिला खिलाडियों को कपडे चेंज करते देखता है खेल अधिकारी ! #Uttarakhand, Haridwar, Uttaranchal, Hocky Players, games, महिला,खिलाड़ी, हॉकी, हरिद्वार, चेंज, अधिकारी, Room, Sports, Officer, female players, change clothes