मुरादाबाद- अपने 35वें बर्थ-डे पर मुरादाबाद में किसानों को चेक बांटने पहुंचे वरुण गांधी का मंच टूट कर गिर गया। कई कार्यकर्ता नीचे गिर गए। हालांकि, इस दौरान किसी को ज्यादा चोट नहीं आई। मंच से संभलते हुए वरुण ने कहा कि, ‘हम मंचों की नहीं दिलों की राजनीति करते हैं।’
वरुण गांधी रविवार को फसल बर्बाद होने से सुसाइड करने वाले किसानों के परिवारों को एक-एक लाख रुपए के चेक वितरित करने आए थे। उनके स्वागत में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के पीली कोठी चौराहे पर कार्यकर्ताओं ने इंतजाम किया था। इस दौरान कार्यकर्ताओं की भीड़ के चलते वरुण का मंच टूट गया और कार्यकता गिर गए।
इस अवसर पर वरुण गांधी ने एक पत्र लिखते हुए कहा है, ‘आज मेरा 36वां जन्मदिन है। आज से एक साल पहले मैंने एक कैंपेन शुरू की थी, जो उन किसानों के परिवारों के लिए थी जिन्हें वित्तीय कारणों से आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ा था और मैंने सासंद के रूप में मिलने वाले वेतन को उन्हे दान में प्रदान की थी। अभी तक मैंने 11 जिलों का दौरा किया है और आज मैंने मुरादाबाद जाने का निर्णय लिया है, जहां पिछले कुछ महीनों में चार किसानों ने आत्महत्या कर ली थी।’
वरुण ने आगे लिखते हुए कहा है कि एक राज्य जहां खेती की हालत अच्छी नहीं है तो मेरा प्रयास है कि अपनी तरफ से कुछ ऐसी मदद कर सकूं जिससे वो मुश्किल हालत से बाहर निकल सकें।