एसबीआई से होम लोन लेने वालों के लिए आज बड़ी खुशखबरी सामने आई है। SBI से लोन लेकर घर खरीदना अब और सस्ता हो गया है।
एसबीआई ने होम लोन की ब्याज दर में 0.20 फीसद की कटौती की है। एक सितंबर से होम लोन पर ब्याज दर 8.05 फीसद होगी।
RBI ने अगस्त में ही रेपो रेट घटाकर 5.40 फीसदी कर दिया है। रेपो रेट वो दर है जिस पर RBI दूसरे बैंकों को कर्ज देता है।
एसबीआई के रिटेल- डिजिटल बैंकिंग एमडी पी के गुप्ता ने कहा, ऑटो लोन की मांग घटी है लोकिन सरकार अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और मांग बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है।
ऑटो सेक्टर में दो दिक्कत है एक ऑटो लोन की मांग कम है दूसरी तरफ डीलर्स के पास गाड़ियों का स्टॉक इन्वेंट्री ज्यादा है।
हम डीलर्स की मदद कर रहे हैं उन्हें कर्ज वापस करने के लिए ज्यादा समय दे रहे हैं। जिन डीलर्स को मदद चाहिए उनके साथ लगातार बात कर रहे हैं।