जीएसटी के खिलाफ 30 जून को प्रदेश में बाजार बंद रहेंगे। इंदौर में व्यापारी संगठनों की बैठक में बंद और विरोध आंदोलन की घोषणा की गई। बंद में दवा की दुकानें और पेट्रोल पंपों को भी शामिल किया गया है। व्यापारी आधी रात को प्रदर्शन भी करेंगे।
देवी अहिल्या चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के बैनर तले एकजुट हुए व्यापारियों ने दो घंटे से ज्यादा के विचार विमर्श के बाद बंद का ऐलान किया।
जीएसटी की विसंगतियों से आक्रोशित कारोबारियों ने घोषणा की है कि 30 जून को रात 11 बजे बाद जब संसद से राष्ट्रपति घंटा बजाकर जीएसटी लागू होने की घोषणा करेंगे उसी वक्त व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन का भी ऐलान किया है। इंदौर में राजबाड़ा पर विरोध प्रदर्शन होगा। हर शहर के मुख्य चौक पर इसी तर्ज पर व्यापारी विरोध जाएंगे।