नई दिल्ली : नीति आयोग के सीईओ, IAS अधिकारी अमिताभ कांत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश,बिहार, छत्तीसगढ़ सरीखे राज्यों की वजह देश पिछड़ा हुआ है। जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में खान अब्दुल गफ्फर खान मेमोरियल व्याख्यान में बोलते हुए कांत ने कहा, ‘भारत का पूर्वी हिस्सा विशेष रूप से बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों को विशेष रूप से सामाजिक संकेतकों पर भारत पिछड़ रहा है। जबकि हमने हमने ईज ऑफ डुइंग बिजनेस में सुधार किया है, हम मानव विकास सूचकांक पर पिछड़े रहे हैं। हम अभी भी एचडीआई में 188 देशों में से 131वें स्थान पर हैं।’
कांत ने कहा कि भारत के दक्षिणी और पश्चिमी हिस्से को तेजी से बढ़ रहे हैं। और जब देश के एचडीआई को सुधारना है और हमें इन सामाजिक संकेतकों पर ध्यान देना है। हम इन चीजों पर आकांक्षी जिलों कार्यक्रम के माध्यम से काम कर रहे हैं।
सतत विकास के महत्व पर जोर देते हुए कांत ने कहा, ‘शिक्षा और स्वास्थ्य महत्वपूर्ण हैं और ये वे क्षेत्र हैं जिनमें भारत पीछे हट रहा है। हमारे सीखने के परिणाम खराब हैं – कक्षा 5 का छात्र कक्षा 2 का घटाना करने में सक्षम नहीं है। कक्षा 5 छात्र अपनी मातृभाषा को पढ़ने में सक्षम नहीं है। शिशु मृत्यु दर बहुत अधिक है। जब तक हम इन पहलुओं पर सुधार नहीं करते, तब तक लगातार बढ़ना मुश्किल होगा।’