नई दिल्ली : पिछले कईं दिनों से शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हो रहा है। आज शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार बढ़त पर खुला था। लेकिन दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार में फिर गिरावट दर्ज की गई और यह लाल निशान पर बंद हुआ। संसद में आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया, जिससे निवेशक उत्साहित नहीं हुए और बाजार में बिकवाली बढ़ी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 588.59 अंक यानी 1.26 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 46285.77 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 182.95 अंक (1.32 फीसदी) की गिरावट के साथ 13634.60 के स्तर पर बंद हुआ।
बजट से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव
सेंसेक्स 21 जनवरी को 50,184 पर पहुंचा था। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 156.13 अंक या 0.31 फीसदी नीचे आया। आम बजट से पहले मासिक डेरिवेटिव अनुबंध के निपटान तथा कंपनियों के तिमाही नतीजों के बीच इस सप्ताह में शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव रहा।
मालूम हो कि सरकारी डाटा के अनुसार, पिछले साल अप्रैल-नवंबर के दौरान फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट (FDI) निवेश 58.37 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में निवेशित 47.67 अरब डॉलर की तुलना में 22 फीसदी ज्यादा है। आठ महीनों एफडीआई का यह आंकड़ा सबसे अधिक है। इसी अवधि के दौरान शेयर बाजार में एफडीआई 43.85 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 37 फीसदी ज्यादा है।
बजट पर हैं निवेशकों की निगाहें
विश्लेषकों ने कहा कि अब सभी की निगाहें वित्त वर्ष 2021-22 के बजट पर है। बजट से सेंसेक्स की आगे की यात्रा को दिशा मिलेगी। बीते साल कोरोना वायरस महामारी के बीच बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 24 मार्च को अपने एक साल के निचले स्तर 25,638.9 अंक पर आ गया। हालांकि, आगे साल के दौरान सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर तक चला गया।
एशियाई बाजारों में भी बिकवाली
शुक्रवार को वैश्विक बाजारों में भी गिरावट रही। चीन का शंघाई कंपोजिट 0.63 फीसदी,ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डिनरीज 0.68 फीसदी, हांगकांग का हेंगसेंग 0.82 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। निक्केई इंडेक्स 1.91 फीसदी और कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 3.03 फीसदी नीचे बंद हुए।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज इडसइंड बैंक, सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी लाइफ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मारुति, डॉक्टर रेड्डी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा स्टील और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक और रियल्टी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फार्मा, मेटल, एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, आईटी और मीडिया शामिल हैं।
सूचीबद्ध हुआ IRFC का आईपीओ
आज बाजार में सरकारी कंपनी इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) का शेयर एनएसई पर करीब चार फीसदी डिस्काउंट के साथ 24.90 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। वहीं बीएसई पर इसकी लिस्टिंग 25 रुपये पर हुई। मालूम हो कि आईआरएफसी का आईपीओ 18 जनवरी से 20 जनवरी तक खुला था। ये आईपीओ करीब साढ़े तीन गुना भरा गया।
बढ़त पर खुला था बाजार
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 343.50 अंक (0.73 फीसदी) की बढ़त के साथ 47,217.86 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 102.90 अंक यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 13,920.40 के स्तर पर खुला था।
गुरुवार को भारी गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 535.57 अंक यानी 1.13 फीसदी की भारी गिरावट के साथ 46874.36 के स्तर पर बंद हुआ था। इस साल पहली बार इंडेक्स 47000 के स्तर से नीचे बंद हुआ। वहीं निफ्टी 149.95 अंक (1.07 फीसदी) की गिरावट के साथ 13817.55 के स्तर पर बंद हुआ था।