मुंबई- भारतीय शेयर बाजार में आज जोरदार तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ है. आज सेंसेक्स और निफ्टी में 1.25 फीसदी की शानदार उछाल के साथ बंद मिला है. बाजार में जोरदार तेजी के पीछे ग्लोबल संकेतों से सहारा मिला है और बाजार में जबर्दस्त उछाल दर्ज किया गया. बाजार में लार्जकैप शेयरों में 1.15 फीसदी का उछाल रहा और मिडकैप शेयर 0.58 फीसदी ऊपर बंद हुए. वहीं स्मॉलकैप शेयरों में 0.80 फीसदी की जबर्दस्त तेजी के साथ कारोबार बंद हुआ.
कारोबार खत्म होने पर बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 330.6 अंक यानि 1.25 फीसदी की मजबूती के साथ 26726.3 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 98 अंक यानि करीब 1.25 फीसदी की तेजी के साथ 8206.6 के स्तर पर बंद हुआ है.
आज बाजार के सभी सेक्टोरियल इंडेक्स बढ़त के हरे निशान के साथ बंद हुए. पीएसयू बैंकों की 3 फीसदी की शानदार तेजी की बदौलत बैंक निफ्टी में 1.4 फीसदी की शानदार तेजी दर्ज की गई. इंफ्रा शेयरों में 2 फीसदी की तेजी रही और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयर 1.28 फीसदी ऊपर बंद हुए. सर्विस सेक्टर 1.28 फीसदी और एफएमसीजी 1.15 फीसदी ऊपर बंद होने में कामयाब रहे. आईटी शेयर और निजी बैंक शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ कारोबार बंद हुआ है.
आज बाजार की तेजी के दौरान निफ्टी के 50 में से 41 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए और सिर्फ 9 शेयर ही गिरावट के साथ बंद हुए. गिरने वाले शेयरों में भारती इंफ्राटेल 4.15 फीसदी और अरबिंदो फार्मा 1.33 फीसदी की गिरावट पर बंद हुए. अदानी पोर्ट्स और आयशर मोटर्स में 0.79-0.75 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई. सन फार्मा 0.5 फीसदी और डॉ रेड्डीज लैब्स में 0.30 फीसदी की हल्की गिरावट के साथ बंद मिला.
निफ्टी में आज सबसे ज्यादा तेजी एनटीपीसी में 4.45 फीसदी और एसबीआई में 3.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. एलएंडटी 3.62 फीसदी और पावरग्रिड में 2.69 फीसदी का उछाल देखा गया. मारुति का शेयर 2.61 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ. भारती एयरटेल 2.60 फीसदी, बीपीसीएल 2.10 फीसदी और अंबुजा सीमेंट 2.07 फीसदी की तेजी के साथ बंद होने में कामयाब रहे.