नई दिल्ली : बजट के दिन से ही शेयर बाजार में जोरदार तेजी जारी है। हालांकि आज बाजार की शुरुआत गिरावट पर हुई, लेकिन अंत में दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद यह फिर से रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 358.54 अंक यानी 0.71 फीसदी की तेजी के साथ 50614.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 105.70 अंक (0.71 फीसदी) की बढ़त के साथ 14,895.65 के स्तर पर बंद हुआ। अर्थशास्त्रियों और बाजार विश्लेषकों का मानना है कि सोमवार को पेश किया गया बजट एक साहसिक और वृद्धि-उन्मुख बजट है। दो सरकारी बैंकों के निजीकरण और भूमि जैसी परिसंपत्तियों के मौद्रीकरण के प्रस्ताव को भी बाजार ने सकारात्मक माना है। इसके बाद सेंसेक्स-निफ्टी में उछाल देखा गया और यह उच्चतम स्तर पर पहुंच गए।
बजट वाले दिन टूटा था 24 सालों का रिकॉर्ड
एक फरवरी को बीएसई का इंडेक्स पांच फीसदी ऊपर बंद हुआ था। बजट के दिन यह सेंसेक्स में 24 सालों की सबसे बड़ी उछाल है। एक फरवरी को सेंसेक्स 2314.84 अंक ऊपर 48600 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 646.60 अंक (4.74 फीसदी) की बढ़त के साथ 14281.20 के स्तर पर बंद हुआ था।
देश की GDP से अधिक हुआ सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण
चौतरफा बढ़त से सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण आज पहली बार 200 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। 2020-21 के लिए देश की जीडीपी 194.85 लाख करोड़ रुपये है। यानी एक्सचेंज पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण देश की जीडीपी से भी अधिक हो गया है।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, श्री सीमेंट और ओएनजीसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं इंडसइंड बैंक, यूपीएल, सिप्ला, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल के लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, रियल्टी, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल, फाइनेंस सर्विसेज, ऑटो, मीडिया शामिल हैं।
गिरावट पर खुला था बाजार
आज शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 146.11 अंक (0.29 फीसदी) की गिरावट के साथ 50,109.64 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 43.55 अंक यानी 0.29 फीसदी की गिरावट के साथ 14,746.40 के स्तर पर खुला था।
बुधवार को 50 हजार के पार बंद हुआ था सेंसेक्स
बुधवार को सेंसेक्स 458.03 अंक यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 50255.75 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 142.10 अंक (0.97 फीसदी) की बढ़त के साथ 14789.95 के स्तर पर बंद हुआ था।