नई दिल्ली : आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। गिरावट का यह लगातार तीसरा कारोबारी दिन है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 379.14 अंक (0.73 फीसदी) नीचे 51324.69 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 89.95 अंक यानी 0.59 फीसदी की गिरावट के साथ 15118.95 के स्तर पर बंद हुआ। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से घरेलू शेयर बाजार रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा था, लेकिन बुधवार से कारोबार के दौरान मुनाफा वसूली शुरू हुई, यानी निवेशकों ने ऊंचे दाम पर शेयर बेचकर मुनाफा कमाया।
एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग के हैंगसेंग में तेजी रही, जबकि जापान का निक्केई और दक्षिण कोरिया का कोस्पी नुकसान में रहे। भारतीय समयानुसार दोपहर बाद खुले यूरोपीय बाजार शुरूआती कारोबार में नुकसान में रहे।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज बीपीसीएल, गेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी और आईओसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं बजाज फाइनेंस, एम एंड एम, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज पीएसयू बैंक, मेटल और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें ऑटो, मीडिया, रियल्टी, फार्मा, एफएमसीजी, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
आज मामूली गिरावट पर खुला था बाजार
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 12.92 अंक (0.02 फीसदी) की गिरावट के साथ 51,690.91 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 2.20 अंक यानी 0.01 फीसदी नीचे 15,206.70 के स्तर पर खुला था। इसके बाद दोपहर 2.06 बजे सेंसेक्स 422.95 अंक (0.82 फीसदी) नीचे 51280.88 के स्तर पर था और निफ्टी 114.20 अंक (0.75 फीसदी) नीचे 15094.70 के स्तर पर था।
बुधवार को गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 400.34 अंक (0.77 फीसदी) नीचे 51703.83 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 104.55 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 15208.90 के स्तर पर बंद हुआ था।