नई दिल्ली- बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला बोला है। स्वामी ने कहा कि राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की भी नागरिकता है। इसलिए भारत सरकार को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।
स्वामी ने राहुल पर वार करते हुए कहा कि भारत में दोहरी नागरिकता नहीं होती है, लेकिन राहुल गांधी के पास भारत और ब्रिटेन दोनों देशों की नागरिकता है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई हो।
स्वामी ने दावा किया है कि राहुल ने ब्रिटेन और मुंबई में बैकड्रॉप के नाम से कंपनी बनाई थी, लेकिन राहुल ने अपने एमपी रिकॉर्ड में ये बात छुपाई। स्वामी के मुताबिक इस कंपनी के रजिस्ट्रेशन में राहुल ने अपनी नागरिकता ब्रिटिश बताई थी।
भारत के संविधान के मुताबिक अगर कोई भारतीय है तो किसी और देश की नागरिकता नहीं ले सकता है। स्वामी ने बताया कि मैंने पीएम मोदी को 12 नवंबर को चिट्ठी लिखकर राहुल के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। राहुल से भारत की नागरिकता और संसद की सदस्यता छीन लेनी चाहिए।