
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लाभ
– इस योजना में 7.6 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है।
– सुकन्या समृद्धि योजना गारंटीड रिटर्न प्रदान करती है।
– इस स्कीम में धारा 80सी के तहत सालाना 5 लाख रुपये तक टैक्स में छूट मिलती है।
– कोई भी व्यक्ति एक साल में न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख जमा कर सकता है।
– सुकन्या समृद्धि लंबी अवधि की निवेश योजना है। इसमें सालाना चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। अगर कोई कम निवेश करता है, तब भी लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलेगा।
– सुकन्या समृद्धि अकाउंट को ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
सुकन्या समृद्धि योजना में कितने रुपये कर सकते हैं जमा?
ये लड़कियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की शानदार योजना है। 10 साल तक की लड़की का सुकन्या समृद्धि स्कीम में खाता खुलवाया जा सकता है। इसमें कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं।
सुकन्या समृद्धि योजना कब होती है मैच्योर?
लड़की की 21 साल की उम्र होने पर योजना मैच्योर हो जाती है। इस स्कीम में निवेश लॉक हो जाती है। 18 साल के बाद आप जमा पैसों का 50% निकाल सकते हैं। सारा पैसा तब निकाला जा सकता है जब बेटी की उम्र 21 साल की होगी।
सुकन्या समृद्धि योजना से टैक्स में छूट
इस योजना में निवेश से इनकम टैक्स एक्ट 80सी के तहत आयकर में छूट मिलती है। इस स्कीम में रिटर्न टैक्स फ्री होता है। फिलहाल इस योजना की ब्याज दर 7.6% है।
सुकन्या समृद्धि योजना में किए गए कुछ बदलाव
– अगर आप किसी साल न्यूनतम राशि जमा नहीं कर पाते हैं, तो आपको मिलने वाली मेट्यूरिटी रकम के ब्याज में बदलाव नहीं होगा। आप डिफाल्टर घोषित नहीं किए जाएंगे।
– सुकन्या समृद्धि योजना में केवल 2 बेटियों का अकाउंट खुलवा सकते हैं।
– पहले इस स्कीम को दो कारण से बंद किया जा सकता था। पहला अगर किसी बच्ची की मृत्यु हो जाती है, जबकि दूसरा लड़की की शादी विदेश में हो जाती है। अब इस नियमों में बदलाव किया गया है। अब सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट अन्य कारणों से भी बंद किया जा सकता है। जैसे- लड़की को जानलेवा बीमारी होने या अभिभावक की मौत हो जाने पर अकाउंट को बंद करवाया जा सकता है।
कहां से खुलवाएं अकाउंट?
सुकन्या समृद्धि योजना का खाता पोस्ट ऑफिस से खुलवा सकते है। साथ ही सरकारी बैंकों में इस स्कीम का अकाउंट खुलवाकर निवेश शुरू किया जा सकता है।