सूर्य 16 दिसंबर 2017 शनिवार को रात्रि में 3:15 बजे धनु राशि में गोचर कर गए हैं, जहां ये 14 जनवरी 2018 तक रहेंगे, जिसका असर हमारे निजी जीवन पर भी पड़ेगा, वैसे भी पौष का महीना चल रहा है, इसलिए इस वक्त सूर्य की उपासना का महत्व और भी बढ़ जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार इस मास में सूर्य की उपासना करना चाहिए। इस महीने सूर्य ग्यारह हज़ार रश्मियों के साथ व्यक्ति को उर्जा और उत्तम सेहत प्रदान करता है और अब तो वो शनि राशि में गोचर कर गए हैं, जिसकी वजह से उनकी हर कार्यकलाप का असर हम पर भी होगा।
राशियों पर असर…
मेष: सूर्य का गोचर इस राशि के लिए काफी शुभ है, ये इसके नौवें भाव में गोचर कर रहा है, जिसके कारण आपका वक्त अच्छा रहेगा और आपके हर काम में आपको सफलता मिलेगी।
वृषभ: सूर्य का गोचर इस राशि के लिए मिला-जुला रहेगा, सूर्य आपकी राशि से 8वें स्थान में है इसलिए अगर फायदा नहीं तो नुकसान भी नहीं बस सूर्यदेव की उपासना कीजिए।
मिथुन : सूर्य का गोचर इस राशि के लिए ठीक नहीं है, सूर्य आपकी राशि में 7वें स्थान में हैं, घर में कलह हो सकता है।
कर्क: सूर्य आपकी राशि से 6ठे भाव में होंगे जो मिलाजुला फल देंगे, कुल मिलाकर खट्टा-मीठा है वक्त।
सिंह: सूर्य आपकी राशि में 5वें स्थान पर है, इसलिए वैसे तो आपको फायदा ही होगा लेकिन प्रेम संबंध के लिए टाइम अच्छा नही।
कन्या: सूर्य का आपकी राशि से चौथे भाव में है, इसलिए जीवन-साथी से पंगा हो सकता है।
तुला: सूर्य का गोचर आपकी राशि में तीसरे भाव में हैं, इस वक्त आपके लिए काफी अच्छा है, आप हर तरह से पारिवारिक, समाजिक जीवन और कार्यक्षेत्र में सफलता के झंड़े गाड़ेंगे।
वृश्चिक: सूर्य आपकी राशि में द्वितीय भाव में होगा जिससे आर्थिक लाभ के योग बन सकते हैं, पैसा वहां से आएगा, जहां से आप उम्मीद नहीं कर रहे हैं।
धनु: सूर्य का गोचर आपको लाभ पहुंचाएगा, बस आप संयमित रहिए, सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।
मकर: सूर्य का गोचर आपके लिए ठीक है, कहीं घूमने-फिरने जा सकते हैं।
कुंभ: सूर्य का गोचर आपके लिए शुभ, पैसा आएगा, अच्छे लोग मिलेंगे।
मीन: सूर्य आपकी राशि से 10वें भाव में है, जो मिश्रित फल देगा, प्रमोशन हो सकता है लेकिन हेल्थ से गच्चा खा सकते हैं।