बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सनी लियोन किसी फिल्म का हिस्सा हों, कोई आइटम सॉन्ग कर रहीं हों या फिर किसी इवेंट में जाने वाली हों, वह हमेशा ही सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले कुछ सालों में जिस तरह से सनी लियोनी खबरों में बनी रहीं शायद ही कोई और स्टार हो जिसे इतनी पब्लिसिटी मिली हो। आगे की तस्वीरों में पढ़ें कि आखिर किन वजहों से साल 2017 में सनी लियोनी चर्चा में बनी रहीं
बच्ची को गोद लेकर मां बनीं सनी
जुलाई 2017 में सनी लियोनी और उनके पति डैनियल वेबर ने महाराष्ट्र के लातूर जिले के एक गांव से एक बच्ची को गोद लिया और सनी मां बन गईं। सनी ने जब बच्ची को गोद लिया उस वक्त बच्ची की उम्र 21 महीने थी और सनी ने बच्ची का नाम निशा रखा। इसके बाद सनी ने अपनी बच्ची की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। सनी, अपनी बेटी निशा के साथ उसके जन्मदिन पर डिजनीलैंड पर गईं थीं।
शाहरुख संग काम करने की पूरी की ख्वाहिश
सनी लियोन ने बॉलिवुड के तीनों खान के साथ काम करने की इच्छा जतायी थी। तीन में से एक खान के साथ काम करने की उनकी यह ख्वाहिश उस वक्त पूरी हो गई जब शाहरुख खान की फिल्म रईस में सनी लियोनी ने लैला ओ लैला गाने पर आइटम नंबर किया। फिरोज खान-जीनत अमान की फिल्म कुर्बानी के गाने लैला ओ लैला को शाहरुख खान की फिल्म रईस में रीमिक्स वर्जन में शामिल किया गया था जिसमें सनी लियोनी शाहरुख खान के साथ डांस करती नजर आयीं। इतना ही नहीं फिल्म रईस की लीड ऐक्ट्रेस माहिरा खान की गैर मौजूदगी में सनी ने शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस का प्रमोशन भी किया था।
‘बादशाहो’ के ‘पिया मोरे’ में दिखा हॉट अंदाज
अजय देवगन और इमरान हाशमी की फिल्म ‘बादशाहो’ के आइटम सॉन्ग ‘पिया मोरे’ में एक बार फिर सनी लियोनी नजर आयीं। यह पहली बार था जब सनी और इमरान हाशमी एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे थे। इस गाने में सनी का 2 बिलकुल अलग अंदाज नजर आया। गाने की शुरुआत में जहां वह गांव की गोरी दिख रही थीं वहीं गाने के दूसरे हाफ में शराब के ड्रम के अंदर टॉपलेस खड़ी सनी लियोनी के हॉट अंदाज ने स्क्रीन पर आग लगा दी थी।
मराठी फिल्म में किया आइटम सॉन्ग
मराठी फिल्म बॉयज़ में अवधूत गुप्ते ने ‘कुठे-कुठे जायचा हनीमून-ला’ इस मराठी गाने को रीमिक्स किया था जिस पर सनी लियोनी लावणी करती नजर आयीं थीं। इस गाने को सुनिधि चौहान ने गाया था और सनी गाने में अलग-अलग अवतार में नजर आयीं।
मलयालम फिल्मों में सनी की एंट्री
केरल में सरप्राइज एंट्री कर एक इवेंट में पहुंची सनी लियोनी ने जब वहां अपनी इतनी बड़ी फैन फॉलोइंग देखी तो उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम करने का मन बना लिया। इसके बाद तमिल डायरेक्टर वी सी वादिवुदायन ने अपनी नई फिल्म के लिए सनी लियोनी को साइन कर लिया। यह फिल्म मलयालम के साथ ही तमिल, तेलुगू और हिन्दी भाषा में एकसाथ बन रही है। यह एक ऐतिहासिक वॉर फिल्म है जिसके लिए सनी लियोनी ने मार्शल आर्ट्स सीखना भी शुरू कर दिया है।
कॉन्डम ऐड से मचाया हंगामा
सनी लियोनी एक कॉन्डम कंपनी की ब्रैंड ऐम्बैसेडर हैं और इसी साल नवरात्रि के मौके पर गुजरात में लगे उनके कॉन्डम ऐड के पोस्टर को लेकर काफी हंगामा हुआ था। स्थानीय लोगों के साथ ही कई संस्थानों को यह विज्ञापन बेहद आपत्तिजनक लगा था जिसके बाद सनी लियोनी के कॉन्डम ऐड वाले पोस्टरों को शहर भर से हटा दिया गया था।