वन नाइट स्टैंड कहानी है सलीना (सनी लियोनी) और उर्विल (तनुज विरवानी) की। दोनों की मुलाकात पब में होती है, कुछ देर में ये एक-दूसरे के करीब आ जाते हैं और फिर वन नाइट स्टैंड के बाद दोनों अलग हो जाते हैं।
सलीना तो उर्विल को भूल जाती हैं और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ जाती हैं। लेकिन शादीशुदा होने के बावजूद भी उर्विल सलीना को भूल नहीं पाता। इस वन नाइट स्टैंड के बाद उर्विल और उनकी पत्नी सिमरन की जिंदगी में भी हलचल मच जाती है। कहानी में ट्विस्ट तक आता है, जब उर्विल सलीना को पाने की दोबारा कोशिश करता है। आगे क्या होता है, यह जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
एक्टिंग
कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म दर फिल्म सनी लियोनी की एक्टिंग सुधरी है। वह अब बॉडी शो करने की जगह एक्टिंग पर ध्यान दे रही हैं। वहीं, तनुज विरवानी और बाकी स्टार्स ने अपने पार्ट को अच्छे से निभाया है।
डायरेक्शन
फिल्म का डायरेक्टर, DOP, डायलॉग्स तो अच्छे हैं। लेकिन कहानी में कुछ भी नयापन नहीं है, इसलिए यह उबाऊ लगती है। डायरेक्टर जैस्मीन डिसूजा की यह कहानी मुंबई, पुणे से होकर बैंकॉक तक जाती है। इसमें आपको कई बेहतरीन लोकेशन्स देखने को मिलेगी।
म्यूजिक
दो पैग मार.. पहले से ही हिट है। बाकी गाने भी कहानी को आगे बढ़ाते हैं। बैकग्राउंड स्कोर भी ठीक-ठाक है।
देखें या नहीं?
अगर आप सनी लियोनी के Die-hard फैन है तो बेशक इसे देखें। बाकी लोग निराश हो सकते हैं।