इंस्पिरेशनल स्टोरी पर बनी फिल्मों को दर्शक देखना पसंद करते हैं और अगर परफॉर्मेंस भी शानदार हो तो बॉक्स ऑफिस पर रिस्पॉन्स भी अच्छा मिलता है। ऐसा ही इन दिनों रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur) स्टारर फिल्म सुपर 30 (Super 30) के साथ देखने को मिल रहा है। फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है। और फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर लिया है। इसके बाद फिल्म की रफ्तार अच्छी है और फिल्म आगे बढ़ रही है।
फिल्म ने सोमवार को 3.60 करोड़ रुपये की कमाई करते हुए कुल कलेक्शन 104.18 करोड़ हासिल कर लिया है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों फिल्मों के बीच घमासान हो रही है। इन दिनों न सिर्फ हिंदी फिल्में बल्कि हॉलीवुड की दो फिल्में भी सिनेमाघरों में लगी हैं। ऐसे में दर्शकों को सिनेमाघरों तक अपनी फिल्म के लिए लाना आसान काम नहीं है।
लेकिन सुपर 30 इस मामले में कामयाब होती नजर आ रही है। 10 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सुपर 30 अब आगे बढ़ रही है। खास बात यह है कि सिनेमाघरों में फिल्म का कॉम्पीटिशन द लॉयन किंग (The lion king), स्पाइडरमेन फार फ्रॉम होम (Spiderman far from home) जैसी हॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ आर्टिकल 15 (Article 15) और कबीर सिंह (Kabir singh) से भी है। इस बीच फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।