लखनऊ : प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक अनुदान का आकार 13,594.87 करोड़ रुपये है। जिसमें राजस्व लेखे का व्यय 8381.20 करोड़ रुपये और पूंजी लेखे का व्यय 5213.67 करोड़ रुपये अनुमानित है। सरकार ने मुख्य रूप से एक्सप्रेस वे के साथ ही अयोध्या में राम की पैड़ी के लिए बजट पर विशेष ध्यान दिया है।
वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए राज्य सरकार के मूल बजट का आकार 4 लाख 79 हजार 701 करोड़ 10 लाख रुपये का है। इसमें राजस्व लेखे का व्यय 363957.04 करोड़ रुपये और पूंजी लेखे का व्यय 1,15,744.06 करोड़ रुपये अनुमानित है।
यूपी: विधानसभा में 13 हजार 594 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश
लखनऊ: वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए पेश किया गया अनुपूरक बजट। वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने विधानसभा में 13 हजार 594 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।
अनुपूरक बजट के मुख्य बिन्दु:
देश पर्यटन सूचना एवं प्रसार हेतु 5 करोड़।
अयोध्या में दीपोत्सव के आयोजन के लिए 6 करोड़।
प्रदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 100 करोड़।
जिला योजना अंतर्गत प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास हेतु 5 करोड़।
प्रदेश में इको टूरिज्म की विकास हेतु 5 करोड़।
मिर्जापुर में विंध्यवासिनी देवी धाम के पर्यटन विकास हेतु 10 करोड़।
उन्नाव में स्थित राजा राव राम बक्श सिंह पार्क में अवस्थापना सुविधाओं की सृजन हेतु 2 करोड़ का बजट हुआ आवंटित।
होमगार्ड्स संगठन के अधिष्ठान मद एवम लोक सभा निर्वाचन ड्यूटी में लगे होमगार्ड्स की मजदूरी मद में 160 करोड़ रुपये का दिया गया बजट।
सचिवालय प्रशासन:
उत्तर प्रदेश सचिवालय में ऑफिस हेतु 3 करोड़।
नई दिल्ली में प्रदेश सरकार की एकीकृत कार्यालय हेतु 3 करोड़।
सचिवालय में सीसीटीवी सर्विलांस कैमरा एवं सही भर्ती उपकरणों की स्थापना हेतु 8 करोड़ का बजट हुआ आवंटित।
अल्पसंख्यक कल्याण:
अनुपूरक बजट में मदरसा आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ रुपये का आवंटन।
अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में आईटीआई भवन के निर्माण हेतु 40 करोड़ रुपये का आवंटन।
अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में राजकीय हाईस्कूल एवं इंटर कॉलेज के भवनों के निर्माण एवं मरम्मत हेतु 40 करोड़ रुपये का आवंटन।
अल्पसंख्यक बाहुल्य जिलों में पेयजल की आपूर्ति हेतु 50 करोड़ रुपये का आवंटन।
@शास्वत तिवारी