आसाराम बापू पर चल रहे रेप केस के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात सरकार को जमकर फटकार लगाई है। साथ ही कोर्ट ने आसाराम की जमानत याचिका भी खारिज कर दी है। शीर्ष अदालत ने इस मामले में अब तक की गई जांच को लेकर कई सवालों के जवाब मांगे हैं।
कोर्ट ने सरकार से सवाल किया है कि इस मामले को लेकर राज्य सरकार गंभीर क्यों नहीं है। आखिर क्यों इस केस में स्लो ट्रायल किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से ये भी पूछा है कि इस मामले में पीड़ित की अब तक जांच क्यों नहीं की गई।
कोर्ट ने इस मामले में सरकार से हलफनामा भी दाखिल करने के लिए कहा है। आसाराम बापू और उनके बेटे नारायण साईं पर दो बहनों से दुष्कर्म का आरोप है।