नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की रिलीज पर राज्यों द्वारा लगाए गए प्रतिबंध को हटा लिया है। इस फिल्म की रिलीज पर मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात के अलावा हरियाणा में भी प्रतिबंध लगा दिया गया था। इसके बाद इसके निर्मातओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
गुरुवार को निर्माताओं की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर लगी रोक पर स्टे लगाते हुए इसकी रिलीज को हरी झंडी दे दी।
सर्वोच्च न्यायालय में फिल्म निर्माताओं की पैरवी कर रहे हरिश रावत ने कहा कि अगर सभी राज्य फिल्म पर प्रतिबंध लगा देंगे तो यह संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचाने जैसा होगा। अगर किसी को आपत्ति है तो वो अपील की जा सकने वाली संस्था जाए। कोई राज्य फिल्म के कंटेट को प्रभावित नहीं कर सकता।
साल्वे ने आगे कहा कि हम केंद्र सरकार से अपील करते हैं कि वो राज्यों को बेहतर और प्रभावी कदम उठाने के लिए निर्देश दे।