हरदा – मध्यप्रदेश के हरदा जिला सहकारी बैंक में 22 जनवरी को 2 करोड़ 77 लाख रूपये के हुए गबन मामले में आज बैंक मैनेजर सुदर्शन जोशी ने चार बोरो में नोट भरकर हरदा थाने में सरेंडर किया पुलिस ने हिरासत में लेकर नोटों की दिन भर गिनती करायी जिसमे 26 हजार रूपये कम निकले। हरदा पुलिस इस मामले में बैंक मेनेजर सुदर्शन जोशी व केसियर भावना काले के खिलाफ मामला दर्ज कर चुकी है बैंक मेनेजर से पूछ ताछ के बाद बैंक सहित और भी नामो का खुलासा हो सकता है हरदा एसपी ने कहा की इस मामले में और जाँच के बाद और भी आरोपी बनाये जा सकते है।
हरदा पुलिस अधीक्षक प्रेम बाबू शर्मा ने बताया की हरदा जिला सहकारी बैंक में 22 जनवरी को एडीएम व एसडीम ने निरिक्षन किया जिसमे पाया की बैंक के लेकर में 2 करोड़ 77 लाख रूपये काम है जिस पर बैंक के सीओ की शिकायत पर बैंक मेनेजर व केसियर के खिलाफ मामला दर्ज किया था तभी से ही दोनों फरार चल रहे थे और आज मेनेजर ने हरदा थाने में पैसे के साथ सरेंडर कर दिया बैंक के गबन मामले में पुलिस हर बिंदु की जाँच कर रही है।
बैंक का मैनेजर इतने दिनों तक कहा रहा इतनी राशि लेकर कैसे गया किन अधिकारियो के दबाब में पैसे निकाले व जो पैसा आज सरेंडर किया है वह कहा से लाया इन सभी जांचो के बाद इस मामले में और भी आरोपी बनाये जा सकते है आज बैंक मेनेजर से मिले नोटों में 15 नोट नकली निकले इन की भी जाँच की जा रही है मेनेजर को कल न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगी जायगी ताकि इस मामले के और भी आरोपी का पता लगाया जा सके
रिपोर्ट :- अब्दुल समद