नई दिल्ली: आखिरकार 30 वर्षीय मुंबई के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भारतीय टीम में शामिल होने का सपना पूरा हो गया. सूर्यकुमार यादव आईपीएल के पिछले तीनों सत्रों में 400 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. आईपीएल 2020 में उनके प्रदर्शन को देखते हुए माना जा रहा था कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाने वाली टीम में शामिल होने का मौका मिलेगा, हालांकि ऐसा नहीं हुआ. अब चयनकर्ताओं ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बनाया है. टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे को बाहर किया गया है. ऐसे में संभावना है कि सूर्यकुमार यादव प्लेइंग 11 का हिस्सा भी होंगे.
टीम इंडिया में सेलेक्ट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. फिलहाल वह विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम में शामिल हैं. आज वह दिल्ली के खिलाफ इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला खेल रहे हैं. उन्होंने रविवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम से क्रीज पर आराम करते हुए एक फोटो शेयर की है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ‘ सपने में होने की तरह महसूस कर रहा हूं.’
अगर आईपीएल की बात करें तो पिछले तीन सीजन से सूर्यकुमार यादव का बल्ला जमकर बोल रहा है. आईपीएल 2018 में उनके बल्ले से 14 मैचों में 512 रन निकले. इसके बाद उन्होंने आईपीएल 2019 में 16 मैचों में 424 रन बनाए. आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 145.01 की स्ट्राइक रेट से 480 रन बनाए थे.बावजूद इसके उन्हें ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर नहीं चुना गया, इस पर कई क्रिकेट दिग्गजों ने हैरानी जताई थी.