नई दिल्ली: मोदी सरकार की सबसे मददगार मंत्री सुषमा स्वराज से ‘मंगल पर फंसे’ एक शख्स ने गुहार लगाई है। व्यक्ति ने ने कहा कि मैं मंगल ग्रह पर फंस गया हूं, 987 दिन पहले जो मंगलयान ने खाना भेजा गया था, वह खत्म हो गया है, आप दूसरा मंगलयान कब भेजेंगी?
ट्विटर पर एक्टिव रहने वाली विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक लोग इसके जरिए अपनी आवाज पहुंचाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ गुरुवार सुबह, जब एक व्यक्ति ने कहा कि मैं मंगल ग्रह पर हूं, मंगलयान के द्वारा 987 दिन पहले जो खाना भेजा था वह खत्म हो गया है, आप दूसरा मंगलयान कब भेजेंगी।
सुषमा स्वराज ने बड़े ही शानदार तरीके से जवाब दिया, उन्होंने लिखा कि अगर आप मंगल ग्रह पर भी फंस जाओगे, तो भी भारतीय उच्चायोग वहां पर आपकी मदद करेगा।
आपको बता दें कि सुषमा स्वराज लगातार ट्विटर के जरिए लोगों की मदद करती रहती हैं। अभी हाल ही में उनकी पहल के बाद ही भारत की बेटी उज्मा को पाकिस्तान से वापस लाया गया था।