शाहजहांपुर: स्वामी चिन्मयानंद रेप मामले में पीड़ित छात्रा के पक्ष में कांग्रेस की पदयात्रा पर रोक लगाते हुए प्रशासन ने कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद को नजरबंद कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जितिन प्रसाद के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। प्रशासन ने शाहजहांपुर में धारा 144 लागू कर दी है।
जितिन प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”कांग्रेस आज शाहजहांपुर बलात्कार पीड़िता की दुर्दशा को उजागर करने के लिए एक मार्च आयोजित करना चाहती थी लेकिन स्थानीय प्रशासन इसकी अनुमति नहीं दे रहा है। मुझे बताइए कि यह कानून का उल्लंघन कैसे है? यह दुर्भाग्य की बात है।”
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि प्रिय कांग्रेसजनों, उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार नहीं चाहती कि शाहजहांपुर की बेटी के लिए निकाली जाने वाली पदयात्रा की शुरुआत हो सके। हमारे विधानमंडल दल के नेता अजय लल्लू को अरेस्ट कर लिया गया है और हमारे सचिवों को होटल से निकलने नहीं दिया जा रहा है। जितिन प्रसाद जी को घर में नजरबंद कर दिया गया है। आखिर बीजेपी सरकार को डर किस बात का है?