नई दिल्ली: अपने बेबाक बयानों को लेकर बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली स्वरा भास्कर जेएनयू, कन्हैया कुमार, कठुआ रेप केस और आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों पर अपने ट्वीट को लेकर पहले भी कई बार चर्चाओं में आ चुकी हैं। अब एक बार फिर स्वरा भास्कर सुर्खियों में हैं। दरअसल स्वरा भास्कर ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने 14 मिनट भी जेल में बिताए होते तो मैंने उन्हें भी वीर कहा होता। उद्धव ठाकरे के बयान को लेकर अब स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया है।
उद्धव ठाकरे के बयान पर पलटवार करते हुए स्वरा भास्कर ने ट्वीट किया, ‘पंडित नेहरू ने अपने जीवन के लगभग 9 साल जेल में बिताए थे…’। दरअसल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सावरकर को भारत रत्न देने की अपनी मांग को दोहराते हुए एक कार्यक्रम में कहा, ‘राष्ट्र के विकास के लिए महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू दोनों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता था, लेकिन देश का राजनीतिक परिदृश्य केवल दो परिवारों तक सीमित नहीं था। मैंने नेहरू को भी वीर कहा होता, अगर वो 14 मिनट भी जेल में रहे होते, जबकि सावरकर ने अपने जीवन के 14 साल जेल में बिताए। अब जब केंद्र में हमारी हिंदुत्ववादी सरकार सत्ता में है तो वीर सावरकर को भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। अगर वीर सावरकर इस देश के प्रधानमंत्री होते तो पाकिस्तान का जन्म ही नहीं होता।’
आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में स्वरा भास्कर का एक और ट्वीट वायरल हुआ था। दरअसल ट्विटर पर एक यूजर ने जीडीपी दर में गिरावट की खबरों के स्क्रीन शॉट्स में स्वरा भास्कर को टैग करते हुए लिखा, ‘स्वरा भास्कर के इसकी जिम्मेदारी लेने का इंतजार कर रहा हूं।’ इस ट्वीट के जवाब में स्वरा भास्कर ने लिखा, ‘मैं इस्तीफा दे रही हूं! ये रायता मेरे बस का नहीं है…’। स्वरा ने अपने इस ट्वीट को स्माइली के साथ पोस्ट किया। इसके बाद स्वरा के इस ट्वीट पर यूजर्स ने कमेंट करने शुरू कर दिए।
वहीं, पिछले दिनों एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर ना सिर्फ स्वरा भास्कर के साथ बदसलूकी की, बल्कि उनके लिए अपशब्द भी इस्तेमाल किए। स्वरा भास्कर ने उसका बेबाकी से जवाब दिया और सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी की। स्वरा ने उस यूजर के ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए मुंबई पुलिस से ऐक्शन की मांग की, जिसमें ट्रोलर ने खुद को एक गौरवान्वित राष्ट्रवादी बता रखा था और ऐक्ट्रेस के लिए कॉल गर्ल, टुकड़े टुकड़े गैंग और काफी कुछ भद्दा बोल रखा था। स्वरा के इस ट्वीट पर तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, ‘हम आपको फॉलो कर रहे हैं। आपसे निवेदन है कि आप अपना नंबर दें। हम इस मैटर को प्रायॉरिटी पर देखेंगे।’