इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वरा भास्कर ने कहा कि नए नागरिकता संशोधन कानून को पास करके संविधान के साथ धोखा किया गया है। शरणार्थियों को नागरिकता देने और घुसपैठियों को भारत से बाहर करने का कानूनी तरीका पहले से ही मौजूद है। लेकिन सरकार ने अदनान सामी को नागरिकता दी और अब उन्हें सीएए कानून के जरिए ही पद्मश्री सम्मान दिया गया, ऐसे में नागरिकता संशोधन कानून के बारे में किसी भी तरह की सफाई देने की क्या जरूरत है।
इंदौर : नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ लगातार खुलकर सरकार का विरोध कर रही बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक बार फिर से केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। स्वरा भास्कर ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस तरह से सरकार ने पाकिस्तानी मूल के गायक अदनान सामी को पद्मश्री दिया है वह केंद्र सरकार का पाकिस्तान के प्रति प्यार को दर्शाता है। बता दें कि अदनान सामी को वर्ष 2016 में भारत की नागरिकता मिल चुकी है और वह सोशल मीडिया पर खुलकर अपने ट्रोलर्स पर पलटवार कर रहे हैं।
मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्वरा भास्कर ने कहा कि नए नागरिकता संशोधन कानून को पास करके संविधान के साथ धोखा किया गया है। शरणार्थियों को नागरिकता देने और घुसपैठियों को भारत से बाहर करने का कानूनी तरीका पहले से ही मौजूद है। लेकिन सरकार ने अदनान सामी को नागरिकता दी और अब उन्हें सीएए कानून के जरिए ही पद्मश्री सम्मान दिया गया, ऐसे में नागरिकता संशोधन कानून के बारे में किसी भी तरह की सफाई देने की क्या जरूरत है।
बता दें कि अदनान सामी का जन्म लंदन में हुआ था, उनके पिता पाकिस्तान की एयरफोर्स मे अधिकारी थे। अदनान सामी ने 2015 में भारत की नागरिकता के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद जनवरी 2016 में सामी को भारत की नागरिकता दे दी गई थी। कुल 118 लोगों को पद्मश्री सम्मान से नवाजे जाने के लिए चुना गया है, जिसमे अदनान सामी का नाम भी शामिल है।
सरकार पर हमला करते हुए स्वरा भास्कर ने कहा कि एक तरफ तो आप लोग सीएए का विरोध करने वालों को गाली देते हैं, उनपर लाठीचार्ज करते हैं, मारते हैं, आंसू गैस के गोले छोड़ते हैं और दूसरी तरफ आप पाकिस्तानी को पद्मश्री सम्मान देते हैं। सरकार कुछ लोगों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य बताती है और अपनी सहूलियत के हिसाब से लोगों को देशद्रोही बताते हैं। सीएए और एनआरसी के समर्थक देश में घुसपैठ की बात करते हैं, अगर ऐसा है तो हम इन घुसपैठियों को देखने में असमर्थ क्यों हैं।
भास्कर ने कहा कि समस्या यह है कि घुसपैठ सरकार और भाजपा के दिमाग में है। ऐसा लगता है कि सरकार को पाकिस्तान से प्यार है। उन्हें हर जगह पाकिस्तान दिखता है। मेरी धार्मिक दादी भी उतना हनुमान चालीसा नहीं पढ़ती हैं जितना ये सरकार पाकिस्तान नाम का मंत्र जपते हैं। आरएसएस का नाम लिए बिना भास्कर ने कहा कि नागपुर में बैठकर ये लोग नफरत की राजनीति को फैला रहे हैं। पाकिस्तान ने बंटवारे के बाद इस्लामिक राष्ट्र बनने का फैसला लिया था, जबकि भारत ने सेक्युलर देश बनने का फैसला लिया, जहां नागरिकता में धर्म का कोई स्थान नहीं है।
बॉलीवुड अभिनेत्री ने कहा कि जिन्ना काफी पहले मर चुके हैं, लेकिन उनको चाहने वाले देश को एक बार फिर से धर्म के आधार पर बांटना चाहते हैं। जिस तरह से भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने अपने घर में काम करने वाले मजदूरों के पोहा खाने के तरीक पर सवाल खड़ा करते हुए उन्हें बांग्लादेशी कहा था। कैलाश विजयवर्गीय पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर पोहा बांग्लादेशी व्यंजन है, तो कैलाश विजयवर्गीय जो पोहा खाकर बड़े हुए हैं, उन्हें भारत की नागरिकता के दस्तावेज दिखाना होगा।