कोपहेगन- डेनमार्क में सेक्स को लेकर चलाई गर्इ मुहिम रंग लाई है। इन दिनों यहां बच्चे ही बच्चे पैदा हो रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे प्रणय का मौसम गुजर गया और अब बारी है बच्चों की। अब इससे देश की जन्म दर बढ़ने जा रही है।
दरअसल डेनमार्क में जन्म दर बेहद कम थी, जिसे लेकर देश में हर जगह सेक्स को लेकर कैंपेन चलाई गई। सबसे मशहूर एक हवाई कंपनी का कैंपेन था, जिसमें कहा गया कि अपने देश के खातिर करो, अपनी मां के खातिर करो। पिछले साल सितंबर 2015 में लॉन्च हुए इस कैंपेन में जोड़ों को गर्मी की छुट्टियों पर भेजने को कहा गया था।
ऐसा माना गया कि इन्हीं छुट्टियों के दौरान ये कपल्स ज्यादा सेक्स करेंगे। इस कैंपेन में कहा गया कि आप अपने मां-बाप के लिए बच्चे पैदा करें और देश को बूढ़ी आबादी को बाय-बाय कहने दें। इन सब कैंपेन के मद्देनजर पता चला कि इस साल देश में करीब 1200 बच्चे पैदा होने वाले हैं। [एजेंसी]
चलाया ‘सेक्स कैंपेन’, कहा- देश के खातिर सेक्स करो
Sweaty sex campaign in Denmark encourages couples: ‘Do it for Mom’ to save welfare state, ‘Screw for Denmark’ sex campaigns produce baby boom in months