स्वीडन से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसने पूरे देश में महिला सुरक्षा की बहस खड़ी का दी है। स्वीडन के उप्पसला में गैंगरेप की एक वारदात को Facebook के जरिए लाइव किए जाने की घटना सामने आई है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है और लाइव स्ट्रीमिंग की इस वीडियो को भी फेसबुक से हटाया जा चुका है।
क्या है मामला
स्वीडन के एक टैबलॉइड अखबार ‘अफ्तॉनब्लोदेत’ की खबर के मुताबिक ये लाइव स्ट्रीमिंग एक क्लोज्ड फेसबुक ग्रुप में की गई थी। स्थानीय पुलिस ने इस मामले में ग्रुप के एडमिन और कई अन्य सदस्यों से भी पूछताछ की है। ग्रुप में मौजूद एक शख्स ने ही पुलिस में इस घटना की शिकायत दर्ज कराई थी। इस शख्स ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि शुरू में उसे ये लाइव स्ट्रीमिंग सिर्फ एक मजाक लगी थी लेकिन बाद में मामले की गंभीरता को देखते हुए उसने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह लाइव स्ट्रीमिंग तकरीबन तीन घंटे तक चला।
– इस वीडियो को जोसेफिन नाम के एक लड़के ने देखा तो पुलिस को फोन कर दिया।
– पुलिस ने मिनटों में घटनास्थल का पता लगा लिया और मौके पर पहुंचकर तीनों को अरेस्ट कर लिया।
– वीडियो में दिखाई दे रहा था कि एक लड़का पिस्टल लिए हुए लड़की को धमका रहा है।
– लड़की को जान से मारने की धमकी देकर आरोपा खुद उससे ही उसके कपड़े उतरवाते हैं।
– इसके बाद बारी-बारी से तीनों उसका गैंगरेप करते हैं। इस दौरान लड़के भी बारी-बारी से रेप का वीडियो बनाते रहते हैं।
– स्वीडन मीडिया के मुताबिक, यह घटना स्टोकहोम के उत्तर में स्थित उप्पसल इलाके में हुई।
200 लोगों ने देखा वीडियो
– स्वीडन मीडिया के मुताबिक, तीन घंटों के दौरान इस वीडियो को करीब 200 लोगों ने ऑनलाइन देखा।
– पुलिस को सूचना देने वाले जोसेफिन ने बताया कि शुरुआत में तो उसे यह वीडियो फेक लगा, लेकिन लड़की की हालत देखकर उसे शक हुआ।
– पुलिस जब मौके पर पहुंची, तब आरोपी विक्टिम की न्यूड बॉडी का वीडियो बना रहे थे और फोटोज खींच रहे थे।
– पुलिस ने तीनों आरोपियों को अरेस्ट कर विक्टिम को अस्पताल में भर्ती कराया है।
सोशल मीडिया में मचा बवाल
– यह न्यूज सोशल मीडिया में वायरल हो गई है। कुछ लोगों ने आरोपियों के फोटोज भी जारी कर दिए हैं।
– हालांकि, इनकी पहचान अब तक उजागर नहीं हुई है, लेकिन सोशल मीडिया में आरोपियों को मुस्लिम रेफ्यूजी बताया जा रहा है।
– बता दें कि सीरिया और इराक से भाग रहे लाखों रेफ्यूजी जर्मनी, ऑस्ट्रिया, तुर्की और स्वीडन जैसे देश पहुंच रहे हैं। जिसके चलते इन देशों के हालात भी खतरनाक होते जा रहे हैं। [एजेंसी]