जयपुर -राज्य में गत 24 घंटों के दौरान स्वाइन फ्लू से चार और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिससे राजस्थान में इस वर्ष स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 423 तक पहुंच गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इस साल जनवरी से 31 मार्च तक 22 हजार 666 मरीज स्वाइन फ्लू जांच के लिये पहुंचे और छह हजार 606 मरीज जांच में पॉजिटिव पाये गये। इस दौरान स्वाइन फ्लू से पीड़ित 401 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
प्रदेश में इस बीमारी का इलाज कराने आये बाहर के 22 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 85 लोगों की जान गई है। अजमेर में 45, जोधपुर में 33, नागौर में 31, बाडमेर में 23, कोटा में 20, उदयपुर में 15, चित्तौड़गढ़ 14, भीलवाड़ा और टोंक में 13-13, सीकर और पाली में 12-12, झुंझुनूं में 11, चुरू में नौ, बीकानेर में आठ, दौसा, राजसंमद और बांसवाड़ा में छह-छह तथा अलवर में पांच मरीजों की स्वाइन फ्लू से मौत हुई है। विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के 33 जिलों में से धौलपुर और सिराही में स्वाइन फ्लू से पीड़ित किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है।
Swine flu claims 4 more lives toll mounts to 423 in Rajasthan