खंडवा: स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज की मंगलवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। गंभीर अवस्था में सोमवार रात उसे हरसूद अस्पताल से यहां रैफर किया गया था। लक्षणों के आधार पर उसे स्वाइन फ्लू की सी कैटेगरी का मरीज मानकर उपचार शुरू किया था। पुष्टि के लिए मरीज का सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजा जा रहा है।
जिले में स्वाइन फ्लू जानलेवा साबित हो रहा है। अभी तक किसी मरीज में इसकी पुष्टि नहीं हुई है लेकिन अभी तक तीन संदिग्ध मरीज सी कैटेगरी में दर्ज हो चुके हैं। इनमें से हरसूद क्षेत्र के बड़खालिया निवासी 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और छैगांवमाखन के बड़िया ग्यासुर का 50 वर्षीय व्यक्ति जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है।
चार दिन पूर्व एक अन्य मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर इलाज के बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है।