सिडनी- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टी-20 रोमांचक मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉटसन के शानदार शतक की बदौलत 197 रन बनाए थे ! 198 के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 200 रन बना लिए। 49 रन बनाने वाले सुरेश रैना ने विजयी चौका जड़ टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही भारत की टी-20 में रैंकिंग नंबर वन हो गई है।
भारत की ओर से रैना 49 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि युवराज 12 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे ! जवाब में भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन ने ठोस शुरूआत की ! धवन 9 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. जबकि रोहित शर्मा ने 38 गेंदों में पाँच चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए ! धवन के बाद आए विराट कोहली 36 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए ! इस मैच में युवराज सिंह को भी बल्लेबाज़ी का मौका मिला !
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉटसन 71 गेंदों में 124 रन बनाकर नाबाद रहे ! उन्होंने 10 चौके और छह छक्के लगाए ! ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉटसन के अलावा ट्रेविस हेड ने 26 और उस्मान ख़्वाजा ने 14 रन बनाए ! भारत की ओर से नेहरा, बुमराह, अश्विन, जडेजा और युवराज ने एक-एक विकेट लिया ! ऑस्ट्रेलिया ने 9.85 रन प्रति ओवर की औसत से पाँच विकेट खोकर 197 रन बनाए थे !