आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान दोनों ग्रुप-2 में हैं। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला एक दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलेंगी। बाबर, विराट और रिजवान ने साथ में बैटिंग प्रैक्टिस की।
टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप वॉर्म-अप मैच में 13 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हो गए थे। भारत ने यह मैच 6 रनों से अपने नाम किया था। मैच खत्म होते ही विराट कोहली तुरंत बैटिंग प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए। विराट कोहली ने सोमवार को काफी समय नेट्स पर बिताया और एक समय ऐसा था जब विराट, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान एक साथ नेट्स पर बैटिंग करते दिखे। स्पोर्ट्स यारी यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो शेयर किया गया।
तीनों खिलाड़ियों ने जमकर बैटिंग प्रैक्टिस की। सोमवार को ही पाकिस्तान ने भी अपना वॉर्म-अप मैच ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। कप्तान बाबर और रिजवान को इस वॉर्म-अप मैच से आराम दिया गया था, लेकिन दोनों ने प्रैक्टिस मैच खत्म होने के बाद नेट्स पर काफी समय बिताया।
तीनों बल्लेबाजों ने बाउंसर और शॉर्ट पिच गेंदों पर अपने शॉट्स पर काम किया। टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में खेला जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के साथ ग्रुप-2 में दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें हैं, जबकि दो और टीमें इस ग्रुप में ग्रुप-ए और ग्रुप-बी से जुड़ेंगी। भारत और पाकिस्तान को अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप मैच एक-दूसरे के खिलाफ 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलना है।