कोलकाता- भारतीय आतंकवाद रोधी मोर्चा (एटीएफआई) ने कोलकाता में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खेलने का विरोध किया है। साथ ही उसने ईडन गार्डंस की पिच को खोदने की धमकी दी है। बता दें कि सुरक्षा कारणों से धर्मशाला से शिफ्ट होने के बाद टी20 विश्व क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच यहां मैच खेला जाना है।
एटीएफआई ने मैच की मेजबानी के खिलाफ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी पत्र लिखकर अपनी नाराजगी जताई है ! संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश सांडिल्य ने कहा है, ‘पाकिस्तानियों की मेजबानी करना उन बहादुर सैनिकों का अपमान है जो आतंकी हमलों के दौरान शहीद हो गए ! हम लोगों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को मैच की सुरक्षा समेत अन्य इंतजाम करने की इजाजत नहीं देने का आग्रह करते हुए पत्र लिखा है !’
इसके पहले पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों ने धर्मशाला में भारत-पाक मैच आयोजित किए जाने की बात को लेकर अपना विरोध जताया था ! इसके बाद सियासत तेज होने पर आईसीसी ने मैच को स्थानांतरित कर कोलकाता कर दिया था ! पाकिस्तान की ओर से कोलकाता को सुरक्षित जगह बताया गया था !
वहीं, दूसरी ओर विश्व टी20 क्रिकेट में शामिल होने के लिए पाक क्रिकेट टीम का 27 सदस्यीय दल भारत के लिए रवाना हो गया है। पाक क्रिकेट टीम अबु धाबी होते हुए कोलकाता पहुंचेगी। पाकिस्तान सरकार द्वारा पीसीबी को हरी झंडी देने के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 15 खिलाड़ियों, 12 अधिकारियों और सहायक कर्मियों का यह पाकिस्तानी दस्ता अल्लामा इकबाल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पहुंचा और विमान में सवार हुआ। अबुधाबी में लंबे समय तक रूकने के कारण पाकिस्तानी दल आज देर शाम कोलकाता पहुंचेगा।
भारत रवाना होने से पहले मुख्य कोच वकार यूनुस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर टीम में एकजुटता का आह्वान करते हुए एक संदेश पोस्ट किया। खिलाड़ियों में जोश भरने के लिए उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक साथ आइये, हम यह कर सकते हैं।’
उन्होंने मीडिया को बताया कि अनिश्चितता और सुरक्षा के मसले के कारण टीम की भारत रवानगी की प्रक्रिया प्रभावित हुई, हालांकि इस वक्त खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ क्रिकेट और इस विश्व प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन पर होगा। उन्होंने कहा, ‘हमें मालूम है कि भारत में हमारी बेहतर खातिरदारी होगी क्योंकि कई सारे खिलाड़ी और अधिकारी यहां पहले भी आ चुके हैं।’