तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर जिला स्थित नेयवेली पावर प्लांट (Neyveli Lignite power plant) के ब्वॉयलर स्टेज-2 में ब्लास्ट होने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं। 17 घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल ले जाया गया है।
नई दिल्ली : तमिलनाडु ने नेयवेली स्थित लिग्नाइट पावर प्लांट में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। प्लांट में बॉयलर फटने से हुए ब्लास्ट 17 लोग घायल हो गए हैं। स्टेज-2 का ये बॉयलर फटने से ये धमाका हुआ। ब्लास्ट में घायल लोगों घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल ले जाया गया है। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्लांट तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में है। हादसे को लेकर और जानकारी सामने नहीं आई है।
तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुड्डालोर जिला स्थित नेयवेली पावर प्लांट (Neyveli Lignite power plant) के ब्वॉयलर स्टेज-2 में ब्लास्ट होने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं। 17 घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल ले जाया गया है।
अभी तक ब्लास्ट के वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है। यह विस्फोट कुड्डालोर (Cuddalore) में नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन (neyveli lignite corporation) के एक बॉयलर में हुआ। एनएलसी की अपनी दमकल टीमें हैं जो विस्फोट के बाद बचाव अभियान में जुट गई हैं। साथ ही कुड्डालोर जिला प्रशासन से बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है।
बता दें कुड्डालोर, राजधानी चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर स्थित है. सात इकाइयों में 1,470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. एक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे बड़े पैमाने पर आग लग गई। फिलहाल आग पर काबू करने की कोशिश जारी है।