एक निजी कॉलेज की महिला प्रोफेसर को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। महिला पर आरोप है कि उसने छात्राओं को कुछ शिक्षा अधिकारियों को खुश करने की सलाह दी। छात्राओं से कहा कि इसके बदलने उन्हें अच्छे नंबर और पैसे मिलेंगे। इस सलाह का तात्पर्य अधिकारियों से शारीरिक संबंध के लिए उकसाने से लगाया जा रहा है।
देवंगा आर्ट कॉलेज का यह मामला एक महीने पुराना है। रविवार को लेक्चरर और कुछ छात्राओं की टेलीफोन पर बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया।
कॉलेज और स्थानीय महिला संगठन की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद आरोपी से पूछताछ की गई। बाद में विरुद्धनगर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि महिला कहना कि उसने अच्छी नियत से छात्राओं को सलाह दी थी, लेकिन उसकी बात का गलत अर्थ निकाला जा रहा है।
कॉलेज सचिव रामासामी ने कहा, तीन प्रोफेसरों की कमेटी ने प्रथम चरण की जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी है। इसके आधार पर आरोपी लेक्चरर को निलंबित कर दिया गया है।
इस मुद्दे पर राजनीति भी गरमा गई है। राज्य के मत्स्य पालन मंत्री डी जयाकुमार ने कहा कि आरोप बच नहीं पाएंगे। सरकार सख्त कार्रवाई करेगी। डीएमके के अध्यक्ष एमके स्टालिन ने सीबीआई जांच की मांग की है।