‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के गोकुलधाम सोसाइटी का अंदाज ही सबसे अलग है । जी हाँ कभी यहाँ के लोग गाना गाते है तो कभी डांस करते है । बापूजी इनदिनों पुरे गोकुलधाम सोसाइटी वालो को अपने पीछे दौड़ा रहे है , चाहे वो उनकी बहू दयाबेन हो यह कोई अन्य सोसाइटी वाला सभी लोग बापू जी के पीछे भाग रहे है । दरअसल बापू जी को मिल गई मस्त सवारी और इस सवारी का बापूजी जमकर कर मजा ले रहे है ।
दरअसल कहानी के अनुसार बापूजी सोसाइटी में जमा हो रहे कचरे का उपाय ढूढने के लिए सायकल लेकर सोसाइटी से भाग जाते है और सभी उन्हें रोने के लिए पीछे भागते है मगर बापूजी तो बापूजी है उन्हें कौन रोक पायेगा । शूटिंग के दौरान बापूजीजी यानि अमित भट्ट को इस सायकल की सवारी बहुत पसंद आयी ।
बापूजी यानि अमित भट्ट का कहना है की ” मुझे सायकल दौड़ाकर बहुत मजा आया । सच मानिये बचपन की याद ताजा हो गई । मजा तो तब और आया जब निर्देशक द्वारा कट बोलने पर मुझे फिर से दुबारा सायकल दौड़ाने का मौका मिलता था । सायकल चलाने का अपना ही एक अलग मजा है । “