नई दिल्ली- आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को पेपरलेस बनाने के लिए आयकर विभाग ने बैंक खाते के जरिए पुष्टि का सिस्टम भी शुरू कर दिया है। पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) इस सिस्टम से जुड़ने वाला पहला बैंक बना है। पिछले साल विभाग ने आधार संख्या के जरिए पुष्टि का सिस्टम शुरू किया था।
आयकर विभाग द्वारा जारी एक एडवायजरी के मुताबिक अब करदाता बैंक खाते के जरिए भी इलेक्ट्रॉनिक वेरिफिकेशन कोड (ईवीसी) प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ई फाइलिंग वेबसाइट पर ही बैंक खाते की प्री वैलिडेटिंग करनी होगी।
विभाग के मुताबिक इस सिस्टम से जुड़ने वाला पहला बैंक पीएनबी है। उसने उम्मीद जतायी है कि अन्य बैंक भी शीघ्र ही इस सुविधा से जुड़ेंगे। आयकर रिटर्न को पेपरलेस बनाने के लिए आयकर विभाग ने ई फाइलिंग सिस्टम शुरू किया है। लेकिन आम करदाता को उसमें भी आईटीआर-वी का प्रिंट निकाल कर उस पर हस्ताक्षर करके निर्धारित समय के अंदर आय कर विभाग के सेंट्रल प्रोसेसिंग सेंटर (सीपीसी) भेजना पड़ता है।
इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए पिछले साल आधार नंबर पर आधारित वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सिस्टम शुरू किया गया था। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए अब बैंक खाते को भी जोड़ा गया है।
आयकर विभाग ने हाल ही में वैसे वेतनभोगी, जिनके पास सिर्फ एक मकान है, के लिए आईटीआर-1, वैयक्तिक और कारोबार या किसी पेशे से आय अर्जित नहीं करने वाले हिन्दू अविभाजित परिवार के कर्ता के लिए आईटीआर-2 और वैयक्तिक और कारोबार या किसी पेशे से आय अर्जित नहीं करने वाले हिन्दू अविभाजित परिवार के कर्ता, जिन के पास विदेशों में परिसंपत्ति नहीं है, के लिए आईटीआर-2 ए फार्म अधिसूचित कर दिया है।