अमेठी. यूपी के अमेठी जिले में स्थित संग्रामपुर ब्लाक अंतर्गत एक प्राइमरी स्कूल में सहायक अध्यापिका की ड्युटी करते हुये अटैक आने से मौत हो गई। मृतिक अध्यापिका 2014 में समायोजित की गई थी। बतया जा रहा है वह कोर्ट से किसी मामले में फैसला आने के बाद से वो काफी चिंतित थी।
जानकारी के अनुसार अमेठी जिले के संग्रामपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय तिवारीपुर प्रथम में शकुंतला शुक्ला सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थी। साल 2014 जुलाई में समायोजन के अंतर्गत वो पदस्थ हुई थी। बताया जा रहा है कि रोज की तरहा वह घर से तैयार होकर विद्यालय समय से पहुँच कर शैक्षिक कार्यो में लगी थी कि अचानक सीने में दर्द उठा और वो स्कूल में बेहोश हो गई। जैसे ही सूचना परिजनो को लगी तो वो स्कूल पहुंचे वहां से उसे लेकर संजय गांधी हास्पिटल अमेठी पहुंचे, जहां डाक्टरों ने शिक्षिका को मृत घोषित कर दिया।
खंड शिक्षा अधिकारी संग्रामपुर सत्य प्रकाश यादव ने बताया कि अध्यापिका को 8.00 बजे अटैक आने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही ब्लाक के बहुत सारे अध्यापक मौके पर पहुंचे। शिक्षिका को अस्पताल लेजाया गया पर वह बच नहीं पाई।
रिपोर्ट@राम मिश्रा