बीसीसीआई की एसजीएम में तय हुआ कि इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम का चयन 8 मई को दिल्ली में होगा।
एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने कहा, ‘यह सर्वसम्मत फैसला था कि भारतीय टीम चैम्पियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। इस मामले में हम कोई कानूनी कार्रवाई नहीं करेंगे। अमिताभ चौधरी और सीईओ राहुल जौहरी आईसीसी के साथ बातचीत करेंगे।’
पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने स्काइप के जरिये बैठक में हिस्सा लिया लेकिन सामान्य रूख परखने के बाद वह टूर्नांमेंट से हटने पर बोलने से बचे।
भारत का पहला मुकबला पाकिस्तान के साथ होगा। 4 जून को दोनों के बीच पहला मुकाबला खेला जाएगा।
आपको बता दें की भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की डिफेंडिंग चैंपियन है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में मेजबान इंग्लैंड के अलावा, भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, इंग्लैंड, पाकिस्तान की टीमें भाग ले रही हैं।
25 अप्रैल तक इन सभी देशों को अपनी-अपनी टीमें घोषित करनी थीं। लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी के साथ वित्त बंटवारे के नए मॉडल पर विवाद के कारण 25 अप्रैल तक टीम इंडिया की घोषणा नहीं की थी।