नई दिल्ली : रिलायंस जियो फोन की बुकिंग शुरू होने के एक दिन बाद ही आईटेल मोबाइल ने वोडाफोन के साथ हाथ मिला लिया है। ये कंपनी जियो को टक्कर देने के लिए आईटेल फीचर फोन पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है।
भारत में आईटेल का फीचर फोन 800 रुपए तक की कीमत में मिलता है और नए ऑफर आने के बाद कंपनी 900 रुपए का कैशबैक भी देगी। इसमें फोन का पूरा पैसा कवर हो जाएगा। ये ऑफर पहले और नए वोडाफोन कस्टमर्स के लिए लागू होगा। यह ऑफर 25 अगस्त से शुरू हो गया है जो कि 31 अक्टूबर तक रहेगा। इस अवधि में खरीदे गए फोन पर कैशबैक मिलेगा।
कस्टमर्स को महीने में एक बार 100 रुपए या उससे अधिक का रिचार्ज कराना होगा। इससे वे अगले 18 महीने तक 50 रुपए का एक्स्ट्रा टॉकटाइम पा सकेंगे। यह ऑफर आईटेल के जिन हैंडसेट्स पर हैं उनमें it2130, it2131, it2180, it5600, it5602, it5020, it5040, it5060, it5231, it 5232, it5233, it 5320, it5331, it5611, it5613, it5622 और it7100 शामिल हैं।
इसके तहत आइटेल के फीचर फोन के साथ कंपनी नए ग्राहकों को मुफ्त टॉकटाइम देगी। ऑफर के तहत 800 से 2,000 रुपये की कीमत वाले आइटेल फीचर फोन के साथ वोडाफोन के ग्राहकों को 18 महीने तक हर महीने 50 रुपये का टॉकटाइम मिलेगा। इसके लिए उन्हें हर महीने कम से कम 100 रुपये का रिचार्ज कराना होगा। यह ऑफर आइटेल फीचर फोन खरीदने वाले वोडाफोन के मौजूदा ग्राहकों के लिए भी उपलब्ध होगा।