तेज प्रताप ने कहा कि, ‘हर कोई मुझसे पूछता है कि मैं बांसुरी कब बजाऊंगा, मैं बताना चाहता हूं कि जब तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे तब मैं बांसुरी बजाऊंगा।’ तेज प्रताप ने कहा कि उनके दुश्मन उनके परिवार को बांटना चाहते हैं लेकिन वे इस परिवार को बांट नहीं सकते हैं। तेज प्रताप ने कहा कि उनके दुश्मन उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं।
पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की चर्चित ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ की औपचारिक शुरुआत पटना के वेटनरी मैदान से हुई। इस यात्रा की शुरुआत के दौरान बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो साथ ही उन्होंने वादा किया किया कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद उनकी सरकार बनी तो सबसे पहले सरकारी नौकरियों में मूल निवासियों की अनिवार्यता का कानून बनाएंगे। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने भी ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ को संबोधित किया।
तेज प्रताप ने कहा कि, ‘हर कोई मुझसे पूछता है कि मैं बांसुरी कब बजाऊंगा, मैं बताना चाहता हूं कि जब तेजस्वी बिहार के सीएम बनेंगे तब मैं बांसुरी बजाऊंगा।’ तेज प्रताप ने कहा कि उनके दुश्मन उनके परिवार को बांटना चाहते हैं लेकिन वे इस परिवार को बांट नहीं सकते हैं। तेज प्रताप ने कहा कि उनके दुश्मन उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं।
बता दें कि बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। पिछले चुनाव में राजद ने 80 सीटें जीती थीं और नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनी थी। लेकिन बाद में नीतीश कुमार और लालू यादव की पार्टी के रास्ते अलग हो गए थे। वहीं, आगामी चुनाव के मद्देनजर आरजेडी पूरे बिहार में ‘बेरोजगारी हटाओ यात्रा’ निकाल रही है। इस रैली की शुरुआत पटना के वेटनरी मैदान से हुई और अब इसका आयोजन राज्य के हर जिले में किया जाएगा। पटना में इस रैली का नेतृत्व तेजस्वी यादव ने किया।