पटना : बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि देश का हर शहर अब दिल्ली का शाहीन बाग बन गया है।
उन्होंने यह बात एनआरसी, सीएए (NRC-CAA) के खिलाफ राजधानी पटना के सब्जीबाग में चल रहे धरना कार्यक्रम के दौरान कही।
उन्होंने दो टूक कहा कि इस कानून को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा क्योंकि यह जन विरोधी कानून है। तेजस्वी ने कहा कि इस आंदोलन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है।
बता दें कि सीपीआई के कन्हैया कुमार, जाप के पप्पू यादव और तेजप्रताप यादव के बाद तेजस्वी यादव इस प्रदर्शन में शामिल हुए। उनके साथ यहां पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के साथ पहुंचे।
तेजस्वी ने कहा कि मां और मुल्क नहीं बदले जाते ऐसे में बीजेपी और संघ का देश नहीं है जो बात बात पर कहते हैं पकिस्तान चले जाने को।
इस मौके पर उन्होंने एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लेते हुए कहा कि सीएम नीतीश कुमार बेचैन हैं इसलिए मानव श्रृंखला बना रहे हैं। इसमें जबरन लोगों को मानव श्रंखला में शामिल कराया गया।
इस पूरे प्रकरण में सीएम नीतीश कुमार सिर्फ अपना चेहरा चमका रहे हैं। जबकि कहानी ये है कि राज्य में लॉ एंड आर्डर खराब है, देश जल रहा है, और नीतीश कुमार चुप हैं।