नई दिल्ली- लेंस, चश्मे आदि बनाने वाली फ्रांस की कंपनी एसिलोर ने आंखों की जांच के लिए आसान तथा सस्ते तरीके सुझाने वाले नवाचारियों को एक लाख यूरो तक का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
कंपनी के मुख्य मिशन अधिकारी जयंत भूवर्घन ने आज बताया कि इसके तहत प्रतिभागी कोई मोबाइल एप या छोटा सा उपकरण बना सकते हैं जिसके इस्तेमाल के लिए बहुत ज्यादा प्रशिक्षण की जरूरत न हो। साथ ही सस्ता भी हो। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीण इलाकों में लोगों को काफी फायदा होगा जो आंखों की जांच की सुविधा सुदूर शहर में होने के कारण या महंगी होने के कारण वे कभी आंखों की जांच की नहीं कराते।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के पहले चरण में पांच प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा जिन्हें 25-25 हजार पाउंड का इनाम भी दिया जाएगा। दूसरे चरण में विजेता (दो तक) को एक लाख पाउंड का इनाम मिलेगा। साथ ही कंपनी उनके उत्पाद को और बेहतर बनाने तथा उसे बाजार में पेश करने में भी उनकी मदद करेगी।
भूवर्घन ने बताया कि उनकी कंपनी अनुसंधान एवं विकास पर अपने राजस्व का पांच प्रतिशत खर्च करती है जो क्षेत्र की किसी भी अन्य कंपनी से अधिक है।
आंखों की जांच का आसान व सस्ता तरीका बताओ, पुरस्कार पाओ! [एजेंसी]