मुम्बई – मुम्बई हवाई अड्डे के टॉयलेट में धमकी भरा पर्चा मिला है जिसमें आईएसआईएस की धमकी दी गई है। हवाई अड्डे के टर्मिनल एक ए के पुरूषों के टॉयलेट में यह पर्चा मिला है जिसमें 26 जनवरी को हमले की धमकी दी गई है। इसके बाद से मुम्बई हवाई अड्डे की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सफेद पर्ची पर लिखा गया है कि “आईएसआईएस-26/01/15 बम ओके।” वहीं एक अन्य पर्चे में लिखा है कि, “10 जनवरी को आईएसआईएस की ओर से किया जाने वाला हमला टाल दिया गया है।” यह पर्ची हवाई अड्डे के ग्राउण्ड्समैन को गुरूवार शाम साढ़े छह बजे मिली। इसके बाद से सीआईएसएफ ने हवाई अड्डे की सुरक्षा और बढ़ा दी है। गौरतलब है कि अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की 26 जनवरी पर भारत यात्रा के चलते सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही कड़ी की हुई है।
इससे पहले छह जनवरी को भी ऎसा ही धमकी भरा संदेश हवाई अड्डे के टॉयलेट में मिला था। उस समय टॉयलेट की दीवार पर लिखा गया था कि,”आईएसआईएस 10 जनवरी को हमला करेगा।” लेकिन बाद में ऎसा कुछ नहीं हुआ। वहीं एयर इंडिया के विमान के अपहरण की आशंका के चलते पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों ने हवाई अड्डों पर सतर्कता बढ़ा दी है।