बलूचिस्तान के ग्वादर क्षेत्र में एक पांच सितारा होटल को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया। इस दौरान तीन से चार बंदूकधारी आतंकियों ने होटल में घुस कर गोलीबारी की है और वे अंतिम खबर आने तक वहीं मौजूद थे।
होटल के अंदर से लगातार गोलीबारी की आवाजें आ रही हैं। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है लेकिन होटल में मौजूद लोगों की सुरक्षा को देखते हुए एहतियात बरती जा रही है।
माना जा रहा है कि हथियार बंद आतंकियों के पास ग्रेनेड भी हो सकते हैं।
बलूचिस्तान प्रांत के सूचना मंत्री जहूर बुलेदी के अनुसार हमले के बाद होटल में मौजूद सभी विदेशी और घरेलू मेहमानों को बाहर निकाल लिया गया है।
होटल पर्ल कॉन्टिनेंटल में हुए इस हमले के बाद अब भी आतंकी एक फ्लोर पर कब्जा जमाए हैं और सुरक्षा बल कार्रवाई कर रहे हैं। पर्ल कॉन्टिनेंटल होटल कोह ए बाटिल की पहाड़ियों पर स्थित है। इस होटल में ज्यादातर व्यापारी और सैलानी रुकते हैं।
गौरतलब है कि ग्वादर में यह एक सप्ताह के अंदर दूसरा आतंकी हमला है। यहां के ओमारा में कुछ दिन पहले आतंकियों ने 14 लोगों की हत्या कर दी थी, इनमें 11 नेवी, एयरफोर्स और कोस्टगार्ड कर्मी थे।
गौरतलब है कि ग्वादर क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों में आतंकी खासे सक्रिय हो गए हैं और यहां पर लगातार हमले किए जा रहे हैं।